Monday, May 16, 2011

लादेन की मौत पर रुदन क्यांे?


लादेन की मौत पर रुदन क्यांे?

लादेन की मौत पर विश्व भर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ प्राप्त हो रही हैं। कहीं लोग आतंक के इस बादशाह की मौत पर उल्लासित है तो कहीं इस मौत पर शोक व्यक्त किया जा रहा है। प्रथम सर्वविदित पक्ष तो यह है कि लादेन का अंत सम्पूर्ण आतंकवाद के अंत का पर्याय नहीं है। परन्तु यह भी सत्य है कि यह आतंकवाद को दी गई एक खुली चुनौती अवश्य है। सम्पूर्ण विश्व आतंकवाद से प्रताड़ित है और इससे मुक्ति भी पाना चाहता है तो ऐसे में आतंकवाद के पर्यायवाची अर्थात लादेन की मौत का शोक मनाने वाले ये कौन लोग हैं? यह अमेरिका का विरोध है अथवा आतंकवाद का समर्थन? लादेन को मारने के संदर्भ में अमेरिका की जो कुछ भी मंशा रही हो परन्तु यह भी सर्वमान्य तथ्य है कि आतंकवाद विश्व शान्ति व समृद्धि की राह में रोड़ा है और चैन व अमन की जिंदगी हेतु इसका अंत अति आवश्यक है। वस्तुतः लादेन की मौत का राजनीतिकरण कर पाकिस्तान स्वयं को पाक साफ सिद्ध करने के लिए प्रयासरत् है। यही कारण है कि वह इस खूखांर आतंकी की मौत को भावनात्मक पक्ष से जोड़कर स्वयं के बचाव का मार्ग तलाश रहा है। आतंकवाद मात्र अमेरिका का शत्रु नहीं है। यह उस प्रत्येक व्यक्ति की वेदना है जो सुख व शान्ति से जीवन यापन करना चाहता हैं। अतः सम्पूर्ण विश्व को निष्पक्ष भाव से एकजुट हो अमेरिका की बहादुरी का स्वागत करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment